पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का निधन

पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का निधन

   KAUTILYA ACADEMY    07-08-2019

पूर्व विदेश मंत्री व भाजपा नेत्री

देश की पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का आकस्मिक निधन दिनांक 07 -08 -2019 को दिल का दोरा पड़ने से दिल्ली के AIMS अस्प्ताल में हो गया वर्तमान में ख़राब स्वास्थ के चलते १६ वी लोकसभा के समापन के बाद से ही सभी राजनैतिक गतिविधियों से दूर सुषमा स्वराज का जन्म 14 फ़रवरी 1952 अम्बाला छावनी हरियाणा ( तब पंजाब ) में हुवा सुषमा स्वराज ( विवाह पूर्व शर्मा ) के पिता का नाम हरदेव सिंह एवं माता लक्ष्मी देवी थी । उनके पिता राष्ट्रिय स्वयं सेवक संघ के प्रमुख सदस्य थे एवं स्वराज का परिवार मूल रूप से लाहौर के धरमपुर क्षेत्र का था जो अब पाकिस्तान में हे श्री मति स्वराज ने सनातन धर्म कॉलेज से संस्कृत तथा रजनीति विज्ञान में स्नातक किया उसके बाद उन्होंने पंजाब विश्वविद्यालय चंडीगढ़ से कानून की डिग्री ली । आपातकाल के बाद वह जनता पार्टी में शामिल हुई और धीरे धीरे उनका कद बढ़ता चला गया । उसके पश्चात महज 25 वर्ष की आयु में जुलाई 1977 में देवी लाल सरकार हरियाणा में मंत्री बनी वह विधानसभा की सबसे युवा सदस्य थी। इसी दौरान 1979 में हरियाणा में जनता पार्टी की प्रदेश अध्यक्ष बनी   तथा 1987 से 1990  तक हरियाणा सरकार में  शिक्षा मंत्री के रूप में कार्य किया और 1990 में राज्यसभा सदस्य बनी और उन्होंने पहली बार राष्ट्रिय राजनीती में कदम रखा । तथा बाद में अटल जी की सरकार में सुचना एवं प्रसारण मंत्री बनी उसके बाद उन्हें वर्ष 1998 में देश की पहली महिला मुख्यमंत्री बनाने का गौरव प्राप्त किया तथा वह दिल्ली की मुख्यमंत्री बनी एवं 15 वी  लोकसभा में वह लोकसभा की विपक्ष की नेता बनी एवं तथा 16 वी लोकसभा में श्री मति स्वराज विदिशा लोकसभा से जीतकर नरेंद्र मोदी कैबिनेट में विदेशमंत्री के पद पर कार्य किया एवं वर्तमान घटनाक्रम में अनुच्छेद 370 के सन्दर्भ में उनके ट्वीट के बाद उनका आकस्मिक निधन उनके राष्ट्र के प्रति समर्पण को प्रदर्शित करता हे । 

Kautilya Academy App Online Test Series

Admission Announcement for Kautilya Academy Online Courses

Quick Enquiry