MPPSC Exam Rules
|
Mppsc Online Test Series – 2024 Click Here
|
1. History, Culture and Literature of Madhya Pradesh.
Major events and Major dynasties in the history of Madhya Pradesh.
Contribution of Madhya Pradesh in freedom movement.
Major arts and Sculpture of Madhya Pradesh.
Major Tribes and Dialects of Madhya Pradesh.
Major festivals, Folk music, Folk arts and Folk literature of Madhya Pradesh.
Important Literator of Madhya Pradesh and their literature.
Religious and tourist places of Madhya Pradesh.
Important Tribal Personalities of Madhya Pradesh.
2. History of India.
Major features, Events and their administrative, Social and Economical Systems of Ancient and Medieval India.
Social and Religious reform movements in the 19th and 20th century.
Independence struggle and Indian National Movement for Freedom.
Integration and Reorganization of India after Independence.
3. Geography of Madhya Pradesh.
Forest, Forest Produce, Wild life, Rivers, Mountains and Mountain ranges of Madhya Pradesh.
Climate of Madhya Pradesh.
Natural and Mineral resources of Madhya Pradesh.
Transport in Madhya Pradesh.
Major Irrigation and Electrical Projects in Madhya Pradesh.
Agriculture, Animal husbandry and Agriculture based industries in Madhya Pradesh.
4. Geography of World and India :-
Physical Geography :- Physical features and Natural regions.
Natural Resources:- Forest, Mineral resources, Water, Agriculture, Wildlife, National Parks/Sanctuaries/Safari.
Social Geography:- Population related Demography (Population growth, Age, Sex ratio, Literacy)
Economic Geography: – Natural and Human resources (Industry, Modes of Transport)
Continents/Countries/Oceans/Rivers/Mountains of world.
Natural Resources of the World.
Conventional and Non conventional Energy Resources.
5. (A) Constitutional System of Madhya Pradesh
Constitutional System of Madhya Pradesh (Governor, Council of Ministers, Legislative Assembly, High Court).
Three-tier System of Panchayati Raj and Urban Administration in Madhya Pradesh.
(B) Economy of Madhya Pradesh
Demography and Census of Madhya Pradesh.
Economic Development of Madhya Pradesh.
Major Industries of Madhya Pradesh.
Castes of Madhya Pradesh, Schedule Castes and Scheduled Tribes of Madhya Pradesh and Major Welfare Schemes of State.
6. Constitution Government and Economy of India.
Government India act 1919 and 1935.
Constituent Assembly.
Union Executive, President and Parliament.
Fundamental Rights and Duties of the Citizens and Directive Principles of State policy.
Constitutional Amendments.
Supreme Court and Judicial System.
Indian Economy, Industrial Development and Foreign trade, Import and Export.
Financial Institutions- Reserve Bank of India, Nationalised Banks, Security and Exchange Board of India (SEBI), National Stock Exchange (NSE), Non Banking Financial Institutions.
7. Science and Technology.
Basic Principles of Science.
Important Indian Scientific Research Institutions and Their achievements, Satellite and Space technology.
Environment and Biodiversity.
Ecological System.
Nutrition, Food and Nutrient.
Human Body.
Agricultural Product Technology.
Food Processing.
Health Policy and Programmes.
Pollution, Natural Disasters and Management.
8. Current International and National Affairs.
Important Personalities and Places
Major Events
Important Sports Institutes, Sports Competitions and Awards of India and Madhya Pradesh.
9. Information and Communication Technology
Electronics, Information and Communication Technology
Robotics, Artificial Intelligence and Cyber Security
E-Governance
Internet and Social Networking Sites
E-commerce
10. National and Regional Constitutional / Statutory Bodies
Election Commission of India
State Election Commission
Union Public Service Commission
Madhya Pradesh Public Service Commission
Comptroller and Auditor General
NITI Aayog
Human Rights Commission
Women Commission
Child Protection Commission
Scheduled Castes and Scheduled Tribes Commission
Backward class Commission
Information Commission
Vigilance Commission
National Green Tribunal
Food preservation Commission etc.
Comprehension
Interpersonal skill including communication skill
Logical reasoning and analytical ability
Decision making and problem solving
General mental ability
Basic numeracy (numbers and their relations, order of magnitude class X level) Data interpretation (charts, graphs, tables, data sufficiency etc. Class X level)
Hindi Language Comprehension Skill (Class X level)
Hindi Syllabus:-
राज्य सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा पाठ्यक्रम 2024-25
प्रथम प्रश्न पत्र - सामान्य अध्ययन
मध्यप्रदेश का इतिहास, संस्कृति एवं साहित्य:-
मध्यप्रदेश के इतिहास की महत्वपूर्ण घटनाएं, प्रमुख राजवंश |
स्वतंत्रता आन्दोलन में मध्यप्रदेश का योगदान।
मध्यप्रदेश की प्रमुख कलाएँ एवं स्थापत्य कला।
मध्यप्रदेश की प्रमुख जनजातियाँ एवं बोलियाँ।
प्रदेश के प्रमुख त्यौहार, लोक संगीत, लोक कलाएं एवं लोक-साहित्य |
मध्यप्रदेश के प्रमुख साहित्यकार एवं उनकी कृतियाँ।
मध्यप्रदेश के प्रमुख धार्मिक एवं पर्यटन स्थल |
मध्यप्रदेश के प्रमुख जनजातीय व्यक्तित्व |
भारत का इतिहास का इतिहास:-
प्राचीन एवं मध्यकालीन भारत के इतिहास की प्रमुख विशेषताएँ, घटनाएँ एवं उनकी प्रशासनिक, सामाजिक तथा आर्थिक व्यवस्थाएँ।
49वी एवं 20वी शताब्दी में सामाजिक तथा धार्मिक सुधार आंदोलन।
स्वतंत्रता संघर्ष एवं भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन|
स्वतंत्रता के पश्चात् भारत का एकीकरण एवं पुनर्गठन।
मध्यप्रदेश का भूगोल:-
मध्यप्रदेश के वन, वनोपज, वन्यजीव, नदियाँ, पर्वत एवं पर्वत श्रृखलाएँ |
मध्यप्रदेश की जलवायु।
मध्यप्रदेश के प्राकृतिक एवं खनिज संसाधन।
मध्यप्रदेश में परिवहन।
मध्यप्रदेश की प्रमुख सिंचाई एवं विद्युत परियोजनाएँ।
मध्यप्रदेश में कृषि, पशुपालन एवं कृषि आधारित उद्योग।
भारत एवं विश्व का भूगोल:-
भौतिक भूगोलः- भौतिक विशेषताएँ और प्राकृतिक प्रदेश |
प्राकृतिक संसाधन:- वन, खनिज संपदा, जल, कृषि, वन्यजीव, राष्ट्रीय उद्यान/अभ्यारण्य /सफारी।
सामाजिक भूगोलः- जनसंख्या संबंधी /जनांकिकी (जनसंख्या वृद्धि, आयु,
लिंगानुपात, साक्षरता एवं आर्थिक गतिविधियाँ)।
आर्थिक भूगोलः- प्राकृतिक एवं मानवीय संसाधन (उद्योग, यातायात के साधन)।
विश्व के महाद्वीप / देश / महासागर / नदियां / पर्वत |
विश्व के प्राकृतिक संसाधन ।
परंपरागत एवं गैर परंपरागत ऊर्जा स्त्रोत।
(अ) राज्य की संवैधानिक व्यवस्था-
मध्यप्रदेश की संवैधानिक व्यवस्था (राज्यपाल, मंत्रिमंडल, विधानसभा, उच्च न्यायालय)
मध्यप्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायती राज एवं नगरीय प्रशासन व्यवस्था |
(ब) राज्य की अर्थ व्यवस्था-
मध्यप्रदेश की जनांनिकि एवं जनगणना।
मध्यप्रदेश का आर्थिक विकास।
मध्यप्रदेश के प्रमुख उद्योग।
मध्यप्रदेश की जातियाँ, अनुसूचित जातियाँ एवं जनजातियाँ तथा राज्य की प्रमुख कल्याणकारी योजनाएँ |
भारत का संविधान शासन प्रणाली एवं अर्थ व्यवस्था:-
भारतीय शासन अधिनियम 1919 एवं 1935।
संविधान सभा।
संघीय कार्यपालिका, राष्ट्रपति एवं संसद।
नागरिकों के मौलिक अधिकार, कर्तव्य एवं राज्य के नीति-निर्देशक सिद्धांत |
संवैधानिक संशोधन ।
सर्वोच्च न्यायालय एवं न्यायिक व्यवस्था |
भारतीय अर्थव्यवस्था, औद्योगिक विकास और विदेशी व्यापार, आयात एवं निर्यात।
वित्तीय संस्थाएं - रिजर्व बैंक, राष्ट्रीयकृत बैंक, SEBI/NSE/ गैर बैंकिंग वित्तीय संस्थान |
विज्ञान एवं पर्यावरण:-
विज्ञान के मौलिक सिद्धांत |
भारत के प्रमुख वैज्ञानिक संस्थान एवं उनकी उपलब्धियां, उपग्रह एवं अंतरिक्ष
प्रौद्योगिकी |
पर्यावरण एवं जैव-विविधता |
पारिस्थितिकी तंत्र।
पोषण, आहार एवं पोषक तत्व।
मानव शरीर संरचना |
कृषि उत्पादन तकनीक
खाद्य प्रसंस्करण |
स्वास्थ्य नीति एवं स्वास्थ्य कार्यक्रम।
प्रदूषण, प्राकृतिक आपदाएँ एवं प्रबंधन ।
अंतर्राष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय समसामयिक घटनाएँ:-
महत्वपूर्ण व्यक्तित्व एवं स्थान।
महत्वपूर्ण घटनाएँ ।
भारत एवं मध्यप्रदेश की प्रमुख खेल संस्थाएँ, खेल प्रतियोगिताएँ एवं पुरस्कार ।
सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी:-
इलेक्ट्रॉनिकी, सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी |
रोबोटिक्स, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एवं साइबर सिक्योरिटी |
ई-गवर्नेन्स |
इंटरनेट तथा सोशल नेटवर्किंग साईट्स |
ई-कॉमर्स
राष्ट्रीय एवं प्रादेशिक संवैधानिक / सांविधिक संस्थाएँ:-
भारत निर्वाचन आयोग।
राज्य निर्वाचन आयोग |
संघ लोक सेवा आयोग।
मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग |
नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक |
नीति आयोग |
मानवाधिकार आयोग |
महिला आयोग ।
बाल संरक्षण आयोग।
अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति आयोग ।
पिछडा वर्ग आयोग
सूचना आयोग।
सतर्कता आयोग।
राष्ट्रीय हरित अधिकरण |
खाद्य संरक्षण आयोग इत्यादि |
द्वितीय प्रश्न पत्र - सामान्य अमिरूचि परीक्षण
बोधगम्यता
संचार कौशल सहित अंतर- वैयक्तिक कौशल
तार्किक कौशल एवं विश्लेषणात्मक क्षमता
निर्णय लेना एवं समस्या समाधान
सामान्य मानसिक योग्यता
आधारभूत संख्ययन (संख्याएँ एवं उनके संबंध, विस्तार क्रम आदि- दसवीं कक्षा का स्तर) आंकड़ों का निर्वचन (चार्ट, ग्राफ तालिका, आंकड़ों की पर्याप्तता आदि-दसवीं कक्षा का स्तर)
हिन्दी भाषा में बोधगम्यता कौशल (दसवीं कक्षा का स्तर)
टिप्पणी : दसवीं कक्षा के स्तर के हिन्दी भाषा के बोधगम्यता कौशल से संबंधित प्रश्नों का परीक्षण, प्रश्न पत्र में केवल हिन्दी भाषा के उद्धरणों के माध्यम से, अंग्रेजी अनुवाद उपलब्ध कराए बिना किया जाएगा।
FIRST PAPER (PART-A)
History
History and Culture
FIRST PAPER (PART-B)
GEOGRAPHY
SECOND PAPER (PART-A)
Paper-ll General Studies
Constitution, Governance, Political and Administrative Structure
SECOND PAPER (PART-B)
ECONOMICS AND SOCIOLOGY
THIRD PAPER
SCIENCE AND TECHNOLOGIES
FOURTH PAPER
PHILOSOPHY, PSYCHOLOGY AND PUBLIC ADMINISTRATION
पंचम प्रश्न पत्र
सामान्य हिन्दी एवं व्याकरण
इस प्रश्नपत्र का स्तर स्नातक परीक्षा उत्तीर्ण छात्रों के समकक्ष होगा। इसका उद्देश्य उम्मीदवार की पढ़ने व समझने, भाषायी दक्षता, लेखन की योग्यता एवं हिन्दी में स्पष्ट तथा सही विचार व्यक्त करने की क्षमता का मूल्यांकन करना है।
सामान्यतः निम्नलिखित विषय-सामग्री पर प्रश्न पूछे जाएंगे।
(क) लघुत्तरीय प्रश्न - निर्धारित सम्पूर्ण पाठ्यक्रम के अंतर्गत ही पूछे जाएंगे।
(ख) अलंकार- शब्दालंकार-अनुप्रास, यमक,श्लेष
अर्थालंकार- उपमा, रूपक, उत्प्रेक्षा
(ग) अनुवाद वाक्यों का:-हिन्दी से अंग्रेजी एवं अंग्रेजी से हिन्दी।
(घ) (1) संधि एवं समास (2) विराम चिह।
(ड) प्रारंभिक व्याकरण एवं शब्दावलियाँ-
प्रशासनिक परिभाषिक शब्दावली (हिन्दी/अंग्रेजी)
मुहावरे एवं कहावतें
विलोम शब्द
अनेक शब्दों के लिए एक शब्द
तत्सम एवं तद्भव शब्द
पर्यायवाची शब्द
मानक शब्दावली
(च) अपठित गद्यांश
(छ) पल्लवन:- रेखांकित अथवा दी गई पंक्तियों का भाव पल्लवन।
(ज) संक्षेपण :- गद्यांश का एक तिहाई शब्दों में संक्षेपण।
षष्ठ प्रश्नपत्र
हिन्दी निबंध एवं प्रारूप लेखन
प्रथम निबंध (लगभग 1000 शब्दों में) : निम्नलिखित क्षेत्रों से निबंध पूछा जा सकता है। जैसे- पर्यावरण, विज्ञान, धर्म-आध्यात्म, शिक्षा में गुणवत्ता, आधुनिकीकरण, भूमंडलीकरण, उदारीकरण, कृत्रिम बुद्धिमत्ता, परम्परागत खेल, सांस्कृतिक विरासत, सभ्यता एवं संस्कृति, योग एवं स्वास्थ्य, ई-मार्केटिंग, ई-कॉमर्स, नेतृत्व एवं विकास, सुशासन, नौकरशाही, जनजातीय विकास, राष्ट्रवाद एवं राष्ट्रीय एकता, सामुदायिक जीवन, सामाजिक सरोकार, नवीनीकरणीय ऊर्जा, सतत् विकास लक्ष्य, मादक पदार्थों का सेवन एवं दुष्प्रभाव, घरेलू हिंसा, बाह्य एवं आंतरिक सुरक्षा के मुद्दे, व्यवसायगत सरलता आदि।
द्वितीय निबंध (लगभग 500 शब्दों में) - समसामयिक समस्याएँ एवं निदान।
प्रारूप लेखन (लगभग 250 शब्दों में) - शासकीय व अर्ध शासकीय पत्र, परिपत्र (सक्यूलर), प्रपत्र, विज्ञापन, आदेश, पृष्ठाकन, अनुस्मारक (स्मरण पत्र), प्रतिवेदन (रिपोर्ट राइटिंग) अधिसूचना (नोटिफिकेशन), टिप्पण लेखन आदि। (कोई दो)
टीप: चूंकि इस प्रश्न पत्र का उद्देश्य ही अभ्यर्थी की हिन्दी भाषा की अभिव्यक्ति एवं उसके सामान्य हिन्दी के ज्ञान का परीक्षण करना है। अतः इस प्रश्न पत्र के उत्तर देने का माध्यम केवल हिन्दी रखा गया है।
राज्य सेवा मुख्य परीक्षा पाठ्यक्रम 2024-25:-
प्रथम प्रश्न पत्र (खण्ड-अ)
इतिहास
इतिहास एवं संस्कृति:-
इकाई-1
भारतीय इतिहास- भारत का राजनीतिक, आर्थिक, सामाजिक एवं सांस्कृतिक इतिहास, हड़प्पा सभ्यता से 40 वीं शताब्दी तक।
इकाई-2
11 वीं से 18 वीं शताब्दी तक भारत का राजनीतिक, आर्थिक, सामाजिक एवं सांस्कृतिक इतिहास |
मुगल शासक और उनका प्रशासन, मिश्रित संस्कृति का अभ्युद्य।
ब्रिटिश शासन का भारतीय अर्थव्यवस्था एवं समाज पर प्रभाव |
इकाई-3
ब्रिटिश उपनिवेश के प्रति भारतीयों की प्रतिक्रिया : कृषक एवं आदिवासियों का विद्रोह प्रथम स्वतंत्रता आंदोलन /संग्राम। भारतीय पुनर्जागरण : राष्ट्रीय स्वतंत्रता आंदोलन एवं इसके नेतृत्वकर्ता |
गणतंत्र के रूप में भारत का उदय, राज्यों का पुनर्गठन, मध्यप्रदेश का गठन, स्वतंत्रता प्राप्ति के पश्चात् के प्रमुख घटनाएँ ।
इकाई-4
मध्यप्रदेश में स्वतंत्रता आंदोलन|*
भारतीय सांस्कृतिक विरासत (मध्यप्रदेश के विशेष संदर्भ में):प्राचीन काल से आधुनिक काल तक विभिन्न कला प्रारूपों, साहित्य, पर्व (उत्सव) एवं वास्तुकला के प्रमुख पक्ष |
म.प्र. में विश्व धरोहर स्थल एवं पर्यटन ।
इकाई-5
मध्यप्रदेश की प्रमुख रियासतें :- गोंडवाना, बुन्देली, बघेली, होल्कर, सिंधिया एवं भोपाल रियासत (प्रारंभ से स्वतंत्रता प्राप्ति तक)।
* वर्तमान मध्यप्रदेश के भौगोलिक संदर्भ में।
प्रथम प्रश्न पत्र (खण्ड-ब)
भूगोल
इकाई-1
विश्व का भूगोल
प्रमुख भौतिक लक्षण :- पर्वत, पठार, मैदान, नदियाँ, झीलें एवं हिमनद |
प्रमुख भौगोलिक घटनाएँ :- भूकंप, सुनामी, ज्वालामुखी क्रिया, चक्रवात |
विश्व की जलवायु :- जलवायु एवं ऋतुएँ, वर्षा का वितरण एवं जलवायु प्रदेश
जलवायु परिवर्तन एवं उसके प्रभाव।
इकाई-2
भारत का भूगोल
प्रमुख भौतिक स्वरूप :- पर्वत, पठार, मैदान, नदियाँ, झीलें एवं हिमनद |
भारत के भू-आकृतिक प्रदेश ।
जलवायु :- मानसून की उत्पत्ति, एल नीनों, जलवायु एवं ऋतुएँ, वर्षा का वितरण
एवं जलवायु प्रदेश ।
प्राकृतिक संसाधन प्रकार एवं उपयोग
(क) जल, वन, मृदा
(ख) शैल एवं खनिज
जनसंख्या:- वृद्धि, वितरण, घनत्व, लिंगानुपात, साक्षरता, प्रवास, ग्रामीण एवं नगरीय जनसंख्या |
खादूय प्रसंस्करण एवं संबंधित उद्योग:- संभावनाएं एवं महत्व, उद्योगों का स्थानीयकरण, उद्योग की पूर्ववर्ती एवं अग्रवर्ती आवश्यकताएँ, मांग-पूर्ति श्रंखला प्रबंधन |
इकाई-3
मध्यप्रदेश का भूगोल
प्रमुख भूआकारिकी (Geomorphic) प्रदेश- नर्मदा घाटी एवं मालवा पठार के विशेष संदर्भ में।
प्राकृतिक वनस्पति एवं जलवायु |
मृदा:- मृदा के भौतिक, रासायनिक एवं जैविक गुण, मृदा प्रसंस्करण एवं मृदा
निर्माण, मृदा क्षरण एवं हास की समस्याएँ। समस्याग्रस्त मृदा एवं उसके परिष्कार के
तरीके | जलग्रहण आधार पर मृदा संरक्षण नियोजन ।
खनिज एवं ऊर्जा संसाधनः- प्रकार, वितरण एवं उपयोग |
प्रमुख उद्योगः- कृषि उत्पाद, वन एवं खनिज आधारित उद्योग।
राज्य की जनजातियाँ:- आपदाग्रस्त जनजातियों के विशिष्ट संदर्भ में।
इकाई-4
जल एवं आपदा प्रबंधन:-
पेयजल- आपूर्ति, जल की अशुद्धि के कारण एवं गुणवत्ता प्रबंधन।
जल-प्रबंधन |
भू-जल एवं जल संग्रहण।
प्राकृतिक एवं मानव निर्मित आपदाएँ, आपदा प्रबंधन की अवधारणा एवं विस्तार की संभावनाएं, विशिष्ट खतरे एवं उनका शमन।
सामुदायिक योजना :- संसाधन मानचित्रण, राहत एवं पुनर्वास, निरोधक एवं प्रशासनिक उपाय, सुरक्षित निर्माण, वैकल्पिक संचार एवं जीवन-रक्षा हेतु दक्षता।
इकाई-5
भूगोल की आधुनिक तकनीक
सुदूर संवेदन- सिद्धान्त, विद्युत चुम्बकीय स्पेक्ट्रम, घटक, उपग्रहों के प्रकार, सुदूर संवेदन का उपयोग।
जी.आय.एस.(भौगोलिक सूचना प्रणाली) - घटक एवं उपयोग।
जी.पी.एस.(भौगोलिक पोजिशनिंग सिस्टम) -आधारभूत संकल्पना एवं उपयोग ।
द्वितीय प्रश्न पत्र (खण्ड-अ)
प्रश्नपत्र-ll सामान्य अध्ययन
संविधान, शासन व्यवस्था, राजनैतिक एवं प्रशासनिक संरचना
इकाई-1
भारतीय संविधानः- निर्माण, विशेषताएँ, मूल ढाँचा एवं प्रमुख संशोधन ।
वैचारिक तत्व:- उद्देशिका, मूल अधिकार, राज्य के नीति निदेशक तत्व, मूल कर्तव्य |
संघवाद, केन्द्र:- राज्य संबंध, उच्चतम न्यायालय, उच्च न्यायालय, न्यायिक पुनरावलोकन, न्यायिक सक्रियता, लोक अदालत एवं जनहित याचिका |
इकाई-2
भारत निर्वाचन आयोग, नियंत्रक एवं महा लेखा परीक्षक, संघ लोक सेवा आयोग, मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग एवं नीति आयोग,
भारतीय राजनीति में जाति, धर्म,वर्ग, नृजातीयता, भाषा एवं लिंग की भूमिका, भारतीय राजनीति में राजनीतिक दल एवं मतदान व्यवहार, सिविल सोसायटी एवं जन आंदोलन, राष्ट्रीय अखंडता तथा सुरक्षा से जुडे मुद्दे।
इकाई-3
संविधान के 73 वें एवं 74 वें संशोधन के संदर्भ में जनभागीदारी एवं स्थानीय शासन।
जवाबदेही एवं अधिकारः- प्रतिस्पर्धा आयोग, उपभोक्ता फोरम, सूचना आयोग, महिला आयोग, मानव अधिकार आयोग, अजा/अजजा / अपिव आयोग, केन्द्रीय सतर्कता आयोग।
लोकतंत्र की विशेषताएं:- राजनीतिक प्रतिनिधित्व, निर्णय प्रक्रिया में नागरिकों की
भागीदारी |
समुदाय आधारित संगठन (CBO), गैर सरकारी संगठन (NGO) एवं स्व-सहायता समूह (SHG)।
मीडिया की भूमिका एवं समस्याएँ (इलेक्ट्रानिक, प्रिन्ट एवं सोशल मीडिया)
इकाई-4
भारतीय राजनीतिक विचारक
कौटिल्य, महात्मा गाँधी, जवाहरलाल नेहरु, सरदार वललभ भाई पटेल, राममनोहर लोहिया, डॉ.बी.आर. अम्बेडकर, दीनदयाल उपाध्याय, जयप्रकाश नारायण ।
इकाई-5
प्रशासन एवं प्रबंधन:- अर्थ, प्रकृति एवं महत्व, विकसित एवं विकासशील समाजों में लोक प्रशासन की भूमिका, एक विषय के रूप में लोक प्रशासन का विकास, नवीन लोक प्रशासन, लोक प्रशासन के सिद्धांत
अवधारणाएँ:- शक्ति, सत्ता, प्राधिकारी, उत्तरादायित्व एवं प्रत्यायोजन (Delegation) |
संगठन के सिद्धांत, पदसोपान, नियंत्रण का क्षेत्र एवं आदेश की एकता।
लोक प्रबंधन के नवीन आयाम, परिवर्तन का प्रबंधन एवं विकास प्रशासन।
द्वितीय प्रश्न पत्र (खण्ड-ब)
अर्थशास्त्र एवं समाजशास्त्र
इकाई-1
भारत में कृषि, उद्योग एवं सेवा क्षेत्र के मुद्दे एवं पहल।
भारत में राष्ट्रीय आय की गणना।
भारतीय रिजर्व बैंक एवं व्यापारिक बैंकों के कार्य, वित्तीय समावेशन, मौद्रिक नीति।
अच्छी कर प्रणाली की विशेषताएँ - प्रत्यक्ष कर एवं अप्रत्यक्ष कर, सब्सिडी, नकद लेन देन, राजकोषीय नीति।
लोक वितरण प्रणाली, भारतीय अर्थव्यवस्था की वर्तमान प्रवृतियाँ एवं चुनौतियाँ, गरीबी, बेरोजगारी एवं क्षेत्रीय असंतुलन |
भारत का अन्तर्राष्ट्रीय व्यापार एवं भुगतान संतुलन, विदेशी पूँजी की भूमिका, बहुराष्ट्रीय कंपनियाँ, प्रत्यक्ष विदेशी निवेश, आयात-निर्यात नीति, अन्तर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष, विश्व बैंक, एशियाई विकास बैंक, विश्व व्यापार संगठन, आसियान, सार्क, नाफ्टा एवं ओपेक |
इकाई-2
मध्यप्रदेश के संदर्भ में :-
प्रमुख फसलें, कृषि जोत क्षेत्र एवं फसल प्रतिरूप, फसलों के उत्पादन एवं वितरण का
भौतिक एवं सामाजिक पर्यावरणीय प्रभाव, बीज एवं खाद की गुणवत्ता एवं आपूर्ति से
जुड़े मुद्दे, कृषि के तरीके, उद्यानिकी, मुर्गी पालन, डेयरी, मछली एवं पशुपालन आदि के
मुद्दे एवं समस्याएँ, कृषि उत्पादन, परिवहन, भण्डारण एवं विपणन से संबंधित
समस्याएँ एवं चुनौतियाँ।
कृषि की कल्याणकारी योजनाएं |
सेवा क्षेत्र का योगदान।
मध्यप्रदेश का आधारभूत ढाँचा एवं संसाधन।
मध्यप्रदेश का जनांकिकी परिदृश्य और मध्यप्रदेश की अर्थव्यवस्था पर इसका प्रभाव।
औद्योगिक क्षेत्र, संवृद्धि, प्रवृतियाँ एवं चुनौतियाँ |
कुशल मानव-संसाधन की उपलब्धता, मानव-संसाधन का नियोजन एवं उत्पादकता, रोजगार के विभिन्न चलन (ट्रेंड्स) ।
इकाई-3
मानव-संसाधन विकास
शिक्षा:- प्रारंभिक शिक्षा, उच्च शिक्षा एवं तकनीकी एवं चिकित्सकीय शिक्षा, व्यावसायिक शिक्षा की गुणवत्ताएँ, बालिकाओं की शिक्षा।
निम्नलिखित वर्गों से संबंधित सामाजिक मुद्दे एवं उनके कल्याणकारी कार्यक्रम :- निःशक्त वर्ग, वृद्धजन, बालक, महिला, सामाजिक रूप से वंचित वर्ग, विकास परियोजनाओं के फलस्वरूप विस्थापित वर्ग ।
इकाई-4
सामाजिक समरसता के घटक, सभ्यता और संस्कृति की अवधारणा। भारतीय संस्कृति की विशेषताएँ | संस्कार : विविध संदर्भ । वर्ण व्यवस्था। आश्रम, पुरुषार्थ, चतुष्ट्य | धर्म व मत-पंथों का समाज पर प्रभाव, विवाह की पद्धतियाँ।
सामुदायिक विकास कार्यक्रम, प्रसार शिक्षा, पंचायतीराज सामुदायिक विकास में गैर सरकारी संगठनों (NGO) की भूमिका, स्वसेवा के क्षेत्र में ग्रामीण विकास की नवीन प्रवृतियाँ, कुटुम्ब न्यायालय |
इकाई-5
जनसंख्या और स्वास्थ्य-समस्याएँ, स्वास्थ्य शिक्षा एवं सशक्तिकरण, परिवार कल्याण
कार्यक्रम, जनसंख्या नियंत्रण।
मध्यप्रदेश में जनजातियों की स्थिति, सामाजिक संरचना, रीति-रिवाज, मान्यताएँ, विवाह, नातेदारी, धार्मिक विश्वास व परंपराएं, जनजातियों में प्रचलित पर्व व उत्सव ।
महिला शिक्षा, पारिवारिक स्वास्थ्य, जन्म-मृत्यु समंक, कुपोषण के कारण और प्रभाव, पूरक पोषण हेतु शासकीय कार्यक्रम प्रतिरक्षा के क्षेत्र में तकनीकी दखल-प्रतिरक्षण, संक्रामक और असंक्रामक बीमारियों के उपचार |
विश्व स्वास्थ्य संगठन:- उद्देश्य, संरचना, कार्य एवं कार्यक्रम ।
तृतीय प्रश्न पत्र
विज्ञान एवं तकनीकी
इकाई-1
कार्य, बल एवं ऊर्जाः- गुरुत्वाकर्षण बल, घर्षण, वायुमंडलीय दबाव एवं कार्य |
इकाइयाँ और माप, दैनिक जीवन के उदाहरण।
गति, वेग, त्वरण
ध्वनि:- परिभाषा, प्रसार का माध्यम, श्रव्य और अश्रव्य ध्वनि, शोर और संगीत।
ध्वनि संबंधित शब्दावली- आयाम, तरंग-लंबाई, कंपन की आवृत्ति।
विद्युत:- विभिन्न प्रकार के सेल, परिपथ |
चुंबकः- गुण, कृत्रिम चुंबक का निर्माण एवं उपयोग।
प्रकाशः- परावर्तन, अपवर्तन, दर्पण एवं लेंस, प्रतिबिंब निर्माण |
ऊष्माः- ताप मापन, थर्मामीटर, ऊष्मा का रूपान्तरण |
इकाई-2
तत्व, यौगिक और मिश्रण- परिभाषा, रासायनिक प्रतीक, गुण, पृथ्वी पर उपलब्धता ।
पदार्थ, धातुएँ और अधातुएँ, आवर्त-सारणी एवं आवर्तता।
परमाणु,परमाणु-संरचना,संयोजकता,बंध, परमाणु-संलयन और विखंडन।
अम्ल, क्षार और लवण, पीएच. मान सूचक |
भौतिक और रासायनिक परिवर्तन।
दैनिक जीवन में रसायन
इकाई-3
सूक्ष्मजीव एवं जैविक-कृषि
कोशिका-संरचना एवं कार्य, जन्तुओं एवं पौधों का वर्गीकरण।
पौधों, पशुओं एवं मनुष्यों में पोषण, संतुलित आहार, विटामिन, हीनताजन्य रोग, हार्मोन्स,
मानव शरीर के अंग, संरचना एवं कार्य-प्रणाली |
जीवों में श्वसन।
पशुओं और पौधों में परिसंचरण / परिवहन (ट्रांसपोटेशन)
पशुओं और पौधों में प्रजनन।
स्वास्थ्य, स्वच्छता एवं बीमारियाँ।
इकाई-4
कंप्यूटर के प्रकार, विशेषताएं एवं पीढ़ी (जनरेशन)।
मेमोरी, इनपुट और आउटपुट डिवाइसेस, स्टोरेज डिवाइस, सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर,
ऑपरेटिंग सिस्टम, विंडोज, माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस के उपयोग।
कंप्यूटर की भाषाएँ, कम्पाईलर, ट्रान्सलेटर, इन्टरप्रिटर तथा एसेंबलर।
इन्टरनेट एवं ई-मेल
सोशल मीडिया,
ई-गवर्नेंस
विभिन्न उपयोगी पोर्टल और साइट और वेबपेजेस |
इकाई-5
संख्याएँ एवं प्रकार, इकाई मापन की विधियाँ, समीकरण एवं गुणनखंड, लाभ हानि, प्रतिशत, साधारण एवं चक्रवृद्धि ब्याज, अनुपात-समानुपात |
सांख्यिकी- प्रायिकता, केन्द्रीय प्रवृत्ति (माध्य, माध्यिका एवं बहुलक) एवं विचरणशीलता की माप, प्रादर्श के प्रकार ।
इकाई-6
संक्रामक रोग एवं उनकी रोकथाम ।
राष्ट्रीय टीकाकरण कार्यक्रम ।
आयुष (AYUSH) चिकित्सा पद्धतियाँ - आयुर्वेद, योग, यूनानी, सिद्धा, होम्योपैथी
चिकित्सा पद्धतियों की प्रारंभिक जानकारी |
केन्द्र एवं राज्य शासन की महत्त्वपूर्ण स्वास्थ्य संबंधी कल्याणकारी योजनाएँ ।
केन्द्र एवं राज्य शासन के महत्त्वपूर्ण स्वास्थ्य संगठन।
इकाई-7
मानव जीवन पर विकास के प्रभाव, स्वदेशी प्रौद्योगिकी की सीमाएँ |
रिमोट सेंसिंग का इतिहास, भारत में रिमोट सेंसिंग।
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO), राजा रामन्ना प्रगत प्रौद्योगिकी केन्द्र, इन्दौर (RRCAT), सतीश धवन अंतरिक्ष केन्द्र, श्री हरिकोटा (SDSC), रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO), भाभा परमाण्विक अनुसंधान केन्द्र, मुम्बई (BARC), टाटा मूलभूत अनुसंधान संस्थान, मुम्बई (TIFR), राष्ट्रीय वायुमंडलीय अनुसंधान प्रयोगशाला, तिरुपति (NARL), तरल प्रणोदन प्रणाली केन्द्र, बैंगलुरू (LPSC), अंतरिक्ष उपयोग केन्द्र, अहमदाबाद (SAC), इंडियन डीप स्पेस नेटवर्क, बैंगलुरू (IDSN), इंडियन स्पेस साइंस डाटा सेंटर, बेंगलुरु (ISSDC), विक्रम साराभाई अंतरिक्ष केंद्र, तिरुवनन्तपुरम (VSSC), भारतीय अंतरिक्ष विज्ञान एवं तकनीकी संस्थान, तिरुवनंतपुरम (IIST), राष्ट्रीय सुदूर संवेदी केन्द्र, हैदराबाद (NRSC), भारतीय सुदूर संवेदी संस्थान, देहरादून (IIRS), उक्त संस्थानों की सामान्य जानकारी|
भूस्थिर उपग्रह, प्रक्षेपण यानों की पीढ़ियां (जनरेशन) |
जैव प्रौद्योगिकी- परिभाषा, स्वास्थ्य और चिकित्सा, कृषि, पशुपालन, उद्योग और
पर्यावरण जैसे क्षेत्रों में उपयोग |
क्लोन्स, रोबोट्स एवं कृत्रिम बुद्धिमत्ता।
बौद्धिक संपदा के अधिकार एवं पेटेंट (ट्रिप्स, ट्रिम्स)
विज्ञान और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में भारतीयों का योगदान- चंद्रशेखर वेंकट रमन, हरगोविंद खुराना, जगदीश चंद्र बसु, होमी जहाँगीर भाभा, एम. विश्वैशरैया, श्रीनिवास रामानुजन, विक्रम साराभाई, ए.पी.जे. अब्दुल कलाम, सत्येन्द्र नाथ बोस, राजा रमनन््ना, प्रफुल्लचन्द्र रॉय |
विज्ञान के क्षेत्र में राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार |
इकाई-8
ऊर्जा के पारंपरिक और गैर-पारंपरिक स्रोत- अर्थ, परिभाषा, उदाहरण और अंतर।
ऊर्जा दक्षता, ऊर्जा-प्रबंधन, संगठनात्मक एकीकरण, परिचालन कार्यों में ऊर्जा-प्रबंधन, ऊर्जा-क्रय, उत्पादन, उत्पादन योजना और नियंत्रण, रखरखाव |
ऊर्जा रणनीतियों से संबंधित मुद्दे और चुनौतियां
ऊर्जा के वैकल्पिक स्रोत- वर्तमान परिदृश्य और भविष्य की संभावनाएँ| सौर ऊर्जा, पवन ऊर्जा, महासागरीय ऊर्जा, भूतापीय ऊर्जा, बायोमास ऊर्जा, जैव-ईधन आदि।
इकाई-9
पर्यावरण की परिभाषा, क्षेत्र एवं आयामः- भौतिक, आर्थिक, सांस्कृतिक, शैक्षिक, मनोवैज्ञानिक आदि, भारतीय संदर्भ में पर्यावरण की अवधारणा, आधुनिक विश्व में पर्यावरण की अवधारणा।
मानव गतिविधियों का पर्यावरण पर प्रभाव, पर्यावरण से संबंधित नैतिकता और मूल्य, जैव-विविधता, पर्यावरण-प्रदूषण, पर्यावरण-परिवर्तन |
पर्यावरण से संबंधित समस्याएं और चुनौतियां, पर्यावरणीय क्षरण के कारण और प्रभाव ।
पर्यावरण शिक्षा:- सार्वजनिक जन जागरूकता के कार्यक्रम, पर्यावरण शिक्षा एवं उसका स्वास्थ्य एवं सुरक्षा से संबंध |
पर्यावरण अनुकूल प्रौद्योगिकी, ऊर्जा का संरक्षण, पर्यावरण संरक्षण के संवैधानिक प्रावधान | पर्यावरण संरक्षण नीतियाँ और नियामक ढाँचा।
इकाई-10
भू-गर्भशास्त्र की परिभाषा एवं महत्व, पृथ्वी- भूपर्पटी, मेंटल, कोर, स्थलमंडल, जलमंडल, पृथ्वी की उत्पत्ति एवं आयु, भूवैज्ञानिक समय सारणी, शैल (चट्टान)-परिभाषा, प्रकार - आग्नेय, अवसादीय, कायांतरित शैले, खनिज एवं अयस्क, जीवाश्म, अपक्षय एवं अपरदन, मृदा निर्माण, भूमिगत जल, प्राकृतिक कोयला, प्राकृतिक तेल एवं गैस।
चतुर्थ प्रश्नपत्र
दर्शनशास्त्र, मनोविज्ञान एवं लोक प्रशासन
इकाई-1
दार्शनिक / विचारक, समाज सुधारक- सुकरात, प्लेटो, अरस्तु, महावीर, बुद्ध, आचार्य शंकर, चार्वाक, गुरु नानक, कबीर, तुलसीदास, रवीन्द्रनाथ टैगोर, राजाराम मोहन राय, सावित्री बाई फुले, स्वामी दयानंद सरस्वती, स्वामी विवेकानंद, महर्षि अरविन्द एवं सर्वपल्ली राधाकृष्णन |
इकाई-2
मनोवृत्तिः- विषयवस्तु, तत्व, प्रकार्य : मनोवृत्ति का निर्माण, मनोवृत्ति परिवर्तन, प्रबोधक संप्रेषण, पूर्वाग्रह तथा विभेद, भारतीय संदर्भ में रुढ़िवादिता
अभिक्षमता एवं लोक सेवा हेतु आधारभूत योग्यताएँ, सत्यनिष्ठा, निष्पक्षता एवं असमर्थकवादी, वस्तुनिष्ठता, लोक सेवा के प्रति समर्पण, समानुभूति, सहिष्णुता एवं कमजोर वर्गों के प्रति संवेदना / करुणा |
संवेगिक बुद्धिः- अवधारणा, प्रशासन, शासन में इसकी उपयोगिता एवं अनुप्रयोग ।
व्यक्तिगत भिन्नताएँ।
इकाई-3
मानवीय आवश्यकताएँ एवं अभिप्रेरणा :
लोक प्रशासन में नैतिक सद्गुण एवं मूल्य:- प्रशासन में नैतिक तत्व-सत्यनिष्ठा, उत्तरदायित्व एवं पारदर्शिता, नैतिक तर्क एवं नैतिक दुविधा तथा नैतिक मार्गदर्शन के रूप में अन्तरात्मा, लोक सेवकों हेतु आचरण संहिता, शासन में उच्च मूल्यों का पालन ।
इकाई-4
भ्रष्टाचार:- भ्रष्टाचार के प्रकार एवं कारण, भ्रष्टाचार का प्रभाव, भ्रष्टाचार को अल्पत करने के उपाय, समाज, सूचनातंत्र, परिवार एवं व्हिसलब्लोअर (Whistleblower) की भूमिका, भ्रष्टाचार पर राष्ट्रसंघ की घोषणा, भ्रष्टाचार का मापन, ट्रांसपरेंसी इन्टरनेशनल लोकपाल एवं लोकायुक्त |
इकाई-5
केस स्टडी:- पाठ्यकम में सम्मिलित विषयवस्तु पर आधारित |
पंचम प्रश्न पत्र
सामान्य हिन्दी एवं व्याकरण
इस प्रश्नपत्र का स्तर स्नातक परीक्षा उत्तीर्ण छात्रों के समकक्ष होगा। इसका उद्देश्य उम्मीदवार की पढ़ने व समझने, भाषायी दक्षता, लेखन की योग्यता एवं हिन्दी में स्पष्ट तथा सही विचार व्यक्त करने की क्षमता का मूल्यांकन करना है।
सामान्यतः निम्नलिखित विषय-सामग्री पर प्रश्न पूछे जाएंगे।
(क) लघुत्तरीय प्रश्न - निर्धारित सम्पूर्ण पाठ्यक्रम के अंतर्गत ही पूछे जाएंगे।
(ख) अलंकार- शब्दालंकार-अनुप्रास, यमक,श्लेष
अर्थालंकार- उपमा, रूपक, उत्प्रेक्षा
(ग) अनुवाद वाक्यों का:-हिन्दी से अंग्रेजी एवं अंग्रेजी से हिन्दी।
(घ) (1) संधि एवं समास (2) विराम चिह।
(ड) प्रारंभिक व्याकरण एवं शब्दावलियाँ-
प्रशासनिक परिभाषिक शब्दावली (हिन्दी/अंग्रेजी)
मुहावरे एवं कहावतें
विलोम शब्द
अनेक शब्दों के लिए एक शब्द
तत्सम एवं तद्भव शब्द
पर्यायवाची शब्द
मानक शब्दावली
(च) अपठित गद्यांश
(छ) पल्लवन:- रेखांकित अथवा दी गई पंक्तियों का भाव पल्लवन।
(ज) संक्षेपण :- गद्यांश का एक तिहाई शब्दों में संक्षेपण।
षष्ठ प्रश्नपत्र
हिन्दी निबंध एवं प्रारूप लेखन
प्रथम निबंध (लगभग 1000 शब्दों में) : निम्नलिखित क्षेत्रों से निबंध पूछा जा सकता है। जैसे- पर्यावरण, विज्ञान, धर्म-आध्यात्म, शिक्षा में गुणवत्ता, आधुनिकीकरण, भूमंडलीकरण, उदारीकरण, कृत्रिम बुद्धिमत्ता, परम्परागत खेल, सांस्कृतिक विरासत, सभ्यता एवं संस्कृति, योग एवं स्वास्थ्य, ई-मार्केटिंग, ई-कॉमर्स, नेतृत्व एवं विकास, सुशासन, नौकरशाही, जनजातीय विकास, राष्ट्रवाद एवं राष्ट्रीय एकता, सामुदायिक जीवन, सामाजिक सरोकार, नवीनीकरणीय ऊर्जा, सतत् विकास लक्ष्य, मादक पदार्थों का सेवन एवं दुष्प्रभाव, घरेलू हिंसा, बाह्य एवं आंतरिक सुरक्षा के मुद्दे, व्यवसायगत सरलता आदि।
द्वितीय निबंध (लगभग 500 शब्दों में) - समसामयिक समस्याएँ एवं निदान।
प्रारूप लेखन (लगभग 250 शब्दों में) - शासकीय व अर्ध शासकीय पत्र, परिपत्र (सक्यूलर), प्रपत्र, विज्ञापन, आदेश, पृष्ठाकन, अनुस्मारक (स्मरण पत्र), प्रतिवेदन (रिपोर्ट राइटिंग) अधिसूचना (नोटिफिकेशन), टिप्पण लेखन आदि। (कोई दो)
टीप: चूंकि इस प्रश्न पत्र का उद्देश्य ही अभ्यर्थी की हिन्दी भाषा की अभिव्यक्ति एवं उसके सामान्य हिन्दी के ज्ञान का परीक्षण करना है। अतः इस प्रश्न पत्र के उत्तर देने का माध्यम केवल हिन्दी रखा गया है।
MPPSC Prelims Strategy is crucial as prelims is the most important phase of the MPPSC Exam. We have developed a Strategy for the MPPSC Prelims Exam.
There have been many changes in MPPSC pattern for the last 3 Years, its syllabus has been changed a lot. There is no optional in the syllabus. Whereas It is an ocean of general studies and covers many subjects.
Hard work with smart tactics and disciplined strategy is essential to crack this exam.
It is the high time to start the preparation as pre examination is scheduled in 2024. Total 6 months preparation with dedication is sufficient to crack this exam with the tested MPPSC prelims strategy.
Due to the huge syllabus, the study should be more wide and less in depth. Well-designed material at MPPSC may be very useful to cover the whole syllabus in less time.
So, the Big Question of MPPSC Prelims Strategy is from where to start:-
First thing that has to be done is to mug the complete syllabus.
Syllabus or Visit individual Subjects of MPPSC provided by Kautilya Academy.
Go through the NCERT from 6th to 12 of all the subjects.
After a sound foundation is prepared the next stage is to refer to some important books of good authors either go for our Study Package or Classroom Program of Kautilya Academy for particular subjects.
Current affairs are playing a major role in UPSC as well as in all state PSCs, so daily news paper and one monthly magazine by Kautilya Academy is a must for qualification.
Regular Tests (Mock Tests) are the best way to practice the paper in limited time and to analyze the mistakes. Always remember that by giving tests, the brain thinks in a passive way with all horizons while by only studying, the brain works in an active way without pressuring itself. So More pain gives more gain. It is better to join more than one test series. (well prepared test series of MPPSC By Kautilya Academy may be very helpful for practice)
This exam is all about patience and discipline. Regular study with revision is the only key to crack MPPSC.
Make your own time table and strictly follow it every day, weekly revision on Sundays and monthly revision on 30th will be concrete preparation.
Devote your time (about 1 hr) daily on current affairs and writing practice at least 30 minutes for each.
Place the maps of the world, India and Madhya Pradesh on the wall. Use flash cards and a small diary for quick revision.
Don’t overload yourself with stacks of books, rather try a good quality of notes designed by Kautilya Academy to complete the syllabus.
Don't panic, everything can be done with passion and confidence. Just use your potential and give your 100 percent.
MPPSC Mains Strategy is even more crucial than prelims as the marks of Mains play a major role in the final merit. We have developed a Strategy for the MPPSC Mains Exam.
After Prelims you get 90-100 days for the Mains, Generally it takes 2 months for the result of MPPSC Pre to be out and then there is a time of 3 months at most for Mains. So it is better to start preparing for mains immediately after prelims and if possible opt mains cum prelims strategy in the beginning of preparation. The preparation strategy is solely based on one rule of the thumb: READ MORE, WRITE EVEN MORE. Preparation of mains requires a proper strategy and planning. you need to be selective in content and sources otherwise your study room would be a library nothing more than that. The syllabus of mains is quite dynamic hence needs properly managed content and notes to cover the whole syllabus and revise in 3 months.
Now being selective in reading is the Smart and tricky part. Be very specific as to what you read and what sources you ultimately refer to. The market is flooded with books, and the MP GS part is what confuses students. Lack of accurate data, misplaced and redundant facts is common in nearly all the books. It’s better to refer to the government sites and daily newspapers for this.
Another problem for some students is the unavailability of material in English medium. But as you are appearing for MP civil services, you must have good command over Hindi, there’s a separate and high scoring Hindi paper as well. You can read in Hindi, translate to English in writing and then prepare the topics in your own revision-friendly format.
Now the HARD WORK part. Everything you read must be jotted down in short key-word friendly format to remember and then expanded in your own language. The drafting of answers is EXTREMELY IMPORTANT and this is where you can stand clear of the normal answers and get those extra marks. Practice speed writing and use simple language. Continuity and clarity of thought always impresses the examiner.
Some very important topics must be prepared for all marking formats- 3, 15, 25,30 or even 60 marks, whatever the case may be. This is helpful when a long question is asked for a shorter one with lesser marks. Make sure that you write apt answers avoiding the unnecessary details. Quality answers coupled with neat work fetch good marks.
Remember WRITING PRACTICE IS THE KEY for Mains.
NCERTs of Class 6- 10 and Internet stuff (electronic material) is highly recommended as the kind of information and depth to which it is required is difficult to search for in a book. These ebooks you can get from Kautilya Academy also.
Madhya Pradesh specific : Madhya Pradesh Ek Parichay (byTMH) and M.P. Samanya Gyan by Hindi Granth Academy. Rest facts and figures can be covered from Kautilya Academy Notes..
Current Affairs: Read any 1 Hindi and 1 english newspaper as well as choose a monthly magazine of Kautilya Academy.
ANSWER WRITING FOR MAINS:-
One of the most strategic aspects to qualify mains with good marks is Answer Writing. You need to be selective and specific while writing answers. Mains papers are very lengthy and time-consuming. Many aspirants fail to attempt all the questions. Neat work with legible handwriting, use of Flow and pie-charts, diagrams and effective subheadings, simple jargon-free language are add-ons that make the examiner happy who then returns the favour. I suggest you take plenty of Mock tests with serious preparation to constantly be on your toes, and improvise with each passing day. A feeling of the exam prior to the exam is impossible but trying one’s luck never hurts anyone.
As per our experience and analysis of this examination, following are our suggestion for the aspirants which they should keep in mind while writing answers in Mains examination:
Practice answer writing before a month of the examination keeping record of time so that you can get well through the situation to be faced during examination.
In 3 marks questions be specific and to the point in your answers.
Most of the answers of 100 words and 300 words can be attempted in point wise format. Writing point wise provides you an option to write diversified content and you can cover a wider aspect of the topic asked in the question.
Try to write in simple and easy language. Do not go for flowery and complicated language. Keep it as simple as you can.
Maintain legible handwriting throughout the paper.
Keep record of time and adhere to word limits with average quality answers because this exam demands both quality and quantity.
Do not leave any question.write whatever tit-bits you know about the topic asked in the question.
MPPSC Interview Strategy
This is the most versatile part of the exam process where you can get high marks with comparatively less hard work. Primary focus is on bio-data (home town, academics, hobby etc.) and the chain reaction of questions is triggered from your answers. Apart from this Current affairs and views on burning topics, Situation Reactions are frequently asked.
Prepare a flow chart of questions from your bio-data, and the questions that may emerge from your answers and prepare all of them. Interviews are conducted in Hindi, so a good command over it is mandatory. Debates/programs on RSTV and LSTV may help here.
I strongly suggest you take Mock interviews as it helps in correcting many subconscious mistakes that otherwise remain unattended.
Crisp dress-up, confidence in body language and speaking, and a humble smile is the absolute necessity for a civil servant.
Mppsc Notes Click Here
MPPSC State Services Prelims Exam Pattern 2024 :-
The Preliminary Exam pattern of MPPSC 2024 is given below.
Each paper will consist of a total of 100 questions and for each right answer student will get 2 marks.
The prelims stage has a total of 400 marks and total duration of which is 4 hours.
There is no negative marking for the Prelims of MPPSC State service exam, hence a candidate is suggested to answer the 100% question in the exam.
The Question paper will be in Both English and Hindi Languages.
The candidates appearing for the exam shall be provided an OMR Sheet to mark the answers. Candidates should make sure that they mark the entire circle properly.
Candidates are strictly advised to read the instructions properly given in the OMR Sheet.
Only the candidates who clear both the papers and achieve the cutoff marks determined by Madhya Pradesh Public service commission (MPPSC), will be qualified for the mains exam.
MPPSC State Service Mains & Interview Exam Pattern 2024:-
The Mains and Interview Exam pattern of MPPSC 2024 is given below.
1) The First Question paper of General Studies has a maximum 300 Marks and the time will be 3 hours.
There will be two sections 'A' and 'B' in the first question paper of General Studies. Each section will be of 150 Marks. Each section is divided into 05 units according to the syllabus. From each unit, 03 very short answer questions, 02 short answer questions and 01 long answer questions or essay questions will have to be answered. The number of questions can be reduced or increased as required.
In each unit, the very short answer will be 03 marks for each question and the short answer will be 05 marks for each question and the long answer will be 11 marks for each question.
Thus the maximum marks for each unit will be 30.
Similarly, the total maximum marks in both sections 'A' and 'B' will be 150-150.
Therefore, the first question paper’s maximum marks will be 300.
The ideal word limit of each very short answer question will be 10 words / one line.
The ideal word limit for each short answer question will be 50 words / 5 to 6 lines.
The ideal word limit for each long answer question will be 200 words.
2) The Second Question paper of General Studies has a maximum of 300 and the time will be 3 hours.
There will be two sections 'A' and 'B' in the Second Paper of General Studies. Each section will be of 150 Marks. Each section is divided into 05 units according to the syllabus. From each unit, 03 very short answer questions, 02 short answer questions and 01 long answer questions or essay questions will have to be answered. The number of questions can be reduced or increased as required.
In each unit, 03 marks for each very short answer question and 05 marks for each short answer question and 11 marks for each long answer question will be maximum marks.
Thus the maximum marks for each unit will be 30.
Similarly, the maximum marks in both sections 'A' and 'B' will be 150-150.
The first question paper will have a maximum 300 marks.
The ideal word limit of each very short answer question will be 10 words / one line.
The ideal word limit for each short answer question will be 50 words / 5 to 6 lines.
The ideal word limit for each long answer question will be 200 words.
3) The Third Question paper of General Studies has a maximum 300 marks and the time will be 3 hours.
The third question paper of General Studies is divided into 10 units. From each unit, 03 very short answer questions, 02 short answer questions and 01 long answer question or essay questions will have to be answered. The number of questions can be reduced or increased as required.
In each unit, the very short answer questions will be 03 marks for each question and the short answer questions will be 05 marks for each question and the long answer question will be 11 marks for each question.
Thus the maximum marks for each unit will be 30.
There will be a maximum 300 marks in this paper.
The ideal word limit of each very short answer question will be 10 words / one line.
The ideal word limit for each short answer question will be 50 words / 5 to 6 lines.
The ideal word limit for each long answer question will be 200 words.
4) In the Fourth Question paper of General Studies, the maximum marks is 200 and the time will be 3 hours.
The fourth question paper of General Studies is divided into 05 units, in which from the first to the fourth unit, 05 very short answer questions, 02 short answer questions and 01 long answer question or essay questions will have to be answered from each unit. The number of questions can be reduced or increased as required.
From the first to fourth unit, each unit will carry 02 marks for each very short answer question and 05 marks for each short answer question and 20 marks for each long answer question.
Thus from the first to the fourth unit, the maximum marks for each unit will be 40.
In the fifth unit of the question paper, you will have to write a review note of 02 case studies from the entire syllabus. 20 marks will be awarded for each case study.
There will be a total of 200 in this paper.
The ideal word limit of each very short answer question will be 10 words / one line.
The ideal word limit for each short answer question will be 50 words / 5 to 6 lines.
The ideal word limit for each long answer question will be 200 words.
The ideal word limit for each case study would be 500 words.
5) The Fifth Question paper has a maximum 200 marks and the time will be 3 hours.
The fifth question paper will be of General Hindi and Grammar.
In the first question, there will be a total of 25 questions, which will be asked from the entire syllabus. Each question will carry 03 marks.
The second question will be related to Alankar. In which 02 questions will be asked. Each question will carry 05 marks.
In the third question there will be 02 sub questions in which the translation of sentences from Hindi to English will be of 20 marks and English to Hindi will be of 15 marks. Thus the total marks for translation will be 35.
The fourth question will be related to Hindi grammar in which questions will be asked from Sandhi, Samas, punctuation etc. There will be a total of 20 marks in it.
The fifth question will be related to elementary grammar and vocabulary. Its total marks will be 20.
The sixth question will be related to an unread passage. There will be a total of 20 marks in it.
The seventh question will be related to Pallavan or Bhav-Pallavan. It will have a total of 10 marks.
The eighth question will be related to summarization of the passage. It will have a total of 10 marks.
The number of questions can be reduced or increased as required. A question may also divide in sub questions as needed.
6) Sixth Question paper has a maximum 100 marks and time will be 2 hours.
The Sixth Question paper will be of Hindi essay and Format writing.
There will be a total of three questions in the question paper.
Question number-1 will be the first essay in which an essay of 1000 words will have to be written. The question will have an internal option. This question will be of 50 marks.
Question number-2 will be related to the current problem and diagnosis. In which an essay of about 500 words will have to be written in Hindi. The question will have an internal option. This question will be of 25 marks.
Question number-3 will be related to format writing. In this, any two formats have to be written in Hindi. The ideal word limit in each format writing would be 250 words. The question will have an internal option. This question will be of 25 marks.
The number of questions can be reduced or increased as required. A question may also have sub questions as needed.
This is the last stage of the selection process of MPPSC State Service Recruitment 2024-25/21.. Candidates who clear the Main exam will be eligible for the interview test conducted by the Commission.
Interview Marks- 175
Final Merit List after Interview:-
Total Marks- 1575 (1400 + 175)
After which MPPSC will declare the final result of selected candidates.
MPPSC is about to release the State Services Examination 2024 Notification. Every year more than 3 lakh students appear for the exam to get an entry in states’ most prestigious government post. It is very important for the students to get the correct information about the exam pattern before starting the preparation.
MPPSC राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा पैटर्न 2024: -
MPPSC 2024 का प्रारंभिक परीक्षा पैटर्न नीचे दिया गया है।
प्रत्येक पेपर में कुल 100 प्रश्न होंगे और प्रत्येक सही उत्तर के लिए छात्र को 2 अंक मिलेंगे।
प्रीलिम्स चरण में कुल 400 अंक हैं और कुल अवधि 4 घंटे है।
MPPSC राज्य सेवा परीक्षा की प्रारंभिक परीक्षा के लिए कोई नकारात्मक अंकन नहीं है, इसलिए उम्मीदवार को परीक्षा में 100% प्रश्न का उत्तर देने का सुझाव दिया जाता है।
प्रश्न पत्र अंग्रेजी और हिंदी दोनों भाषाओं में होगा।
परीक्षा के लिए उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों को उत्तरों को चिह्नित करने के लिए एक ओएमआर(OMR) शीट प्रदान की जाएगी। उम्मीदवारों को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि वे पूरे सर्कल को ठीक से चिह्नित करें।
उम्मीदवारों को ओएमआर(OMR) शीट में दिए गए निर्देशों को ठीक से पढ़ने की सख्त सलाह दी जाती है।
मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) द्वारा निर्धारित कट ऑफ अंक प्राप्त करने वाले अभ्यर्थी ही मुख्य परीक्षा के लिए उत्तीर्ण होंगे।
MPPSC राज्य सेवा मेन्स और साक्षात्कार परीक्षा पैटर्न 2024: -
एमपीपीएससी 2024 के मेन्स और साक्षात्कार परीक्षा पैटर्न नीचे दिया गया है।
1) सामान्य अध्ययन के प्रथम प्रश्न पत्र में पूर्णांक-300 हैं तथा समय-3 घंटे होगा।
सामान्य अध्ययन के प्रथम प्रश्नपत्र में दो खंड 'अ' तथा 'ब' रहेंगे। प्रत्येक खंड 150 अंकों का होगा। प्रत्येक खंड पाठ्यक्रम के अनुसार 05 इकाइयों में विभाजित है। प्रत्येक इकाई से 03 अति लघु उत्तरीय, 02 लघु उत्तरीय तथा 01 दीर्घ उत्तरीय या निबंधात्मक प्रश्नों के उत्तर देने होंगे। प्रश्नों की संख्या आवश्यकतानुसार कम या अधिक की जा सकेगी।
प्रत्येक इकाई में अति लघु उत्तरीय प्रत्येक प्रश्न के लिये 03 अंक तथा लघु उत्तरीय प्रत्येक प्रश्न के लिये 05 अंक एवं दीर्घ उत्तरीय प्रत्येक प्रश्न के लिये 11 अंक पूर्णांक होंगे।
इस प्रकार प्रत्येक इकाई के लिये कुल पूर्णांक अंक 30 होंगे।
इसी प्रकार दोनों खंड 'अ' तथा 'ब' में कुल पूर्णांक 150-150 होंगे।
अत: प्रथम प्रश्न के पूर्णंक 300 होंगे।
प्रत्येक अति लघु उत्तरीय प्रश्न की आदर्श शब्द सीमा 10 शब्द/ एक पंक्ति होगी।
प्रत्येक लघु उत्तरीय प्रश्न की आदर्श शब्द सीमा 50 शब्द/5 से 6 पंक्तियाँ होंगी।
प्रत्येक दीर्घ उत्तरीय प्रश्न की आदर्श शब्द सीमा 200 शब्द होगी।
2) सामान्य अध्ययन के द्वितीय प्रश्न पत्र में पूर्णांक-300 हैं तथा समय-3 घंटे होगा।
सामान्य अध्ययन के द्वितीय प्रश्नपत्र में दो खंड 'अ' तथा 'ब' रहेंगे। प्रत्येक खंड 150 अंकों का होगा। प्रत्येक खंड पाठ्यक्रम के अनुसार 05 इकाइयों में विभाजित है। प्रत्येक इकाई से 03 अति लघु उत्तरीय, 02 लघु उत्तरीय तथा 01 दीर्घ उत्तरीय या निबंधात्मक प्रश्नों के उत्तर देने होंगे। प्रश्नों की संख्या आवश्यकतानुसार कम या अधिक की जा सकेगी।
प्रत्येक इकाई में अति लघुत्तरीय प्रत्येक प्रश्न के लिये 03 अंक तथा लघु उत्तरीय प्रत्येक प्रश्न के लिये 05 अंक एवं दीर्घ उत्तरीय प्रत्येक प्रश्न के लिये 11 अंक पूर्णांक होंगे।
इस प्रकार प्रत्येक इकाई के लिये कुल पूर्णांक अंक 30 होंगे।
इसी प्रकार दोनों खंड 'अ' तथा 'ब' में कुल पूर्णांक 150-150 होंगे।
उपर्युक्तानुसार प्रथम प्रश्न पत्र के पूर्णांक 300 होंगे।
प्रत्येक अति लघु उत्तरीय प्रश्न की आदर्श शब्द सीमा 10 शब्द/ एक पंक्ति होगी।
प्रत्येक लघु उत्तरीय प्रश्न की आदर्श शब्द सीमा 50 शब्द/5 से 6 पंक्तियाँ होंगी।
प्रत्येक दीर्घ उत्तरीय प्रश्न की आदर्श शब्द सीमा 200 शब्द होगी।
3) सामान्य अध्ययन के तृतीय प्रश्न पत्र में पूर्णांक-300 हैं तथा समय-3 घंटे होगा।
सामान्य अध्ययन के तृतीय प्रश्न पत्र 10 इकाइयों में विभाजित है। प्रत्येक इकाई से 03 अति लघु उत्तरीय, 02 लघु उत्तरीय तथा 01 दीर्घ उत्तरीय या निबंधात्मक प्रश्नों के उत्तर देने होंगे। प्रश्नों की संख्या आवश्यकतानुसार कम या अधिक की जा सकेगी।
प्रत्येक इकाई में अति लघु उत्तरीय प्रत्येक प्रश्न के लिये 03 अंक तथा लघु उत्तरीय प्रत्येक प्रश्न के लिये 05 अंक एवं दीर्घ उत्तरीय प्रत्येक प्रश्न के लिये 11 अंक पूर्णांक होंगे।
इस प्रकार प्रत्येक इकाई के लिए कुल पूर्णांक अंक 30 होंगे।
इस प्रश्नपत्र में कुल पूर्णांक 300 होंगे।
प्रत्येक अति लघु उत्तरीय प्रश्न की आदर्श शब्द सीमा 10 शब्द/ एक पंक्ति होगी।
प्रत्येक लघु उत्तरीय प्रश्न की आदर्श शब्द सीमा 50 शब्द/5 से 6 पंक्तियाँ होगी।
प्रत्येक दीर्घ उत्तरीय प्रश्न की आदर्श शब्द सीमा 200 शब्द होगी।
4) सामान्य अध्ययन के चतुर्थ प्रश्न पत्र में पूर्णांक-200 है तथा समय-3 घंटे होगा।
सामान्य अध्ययन का चतुर्थ प्रश्न पत्र 05 इकाइयों में विभाजित है जिसमें प्रथम से चतुर्थ इकाई तक, प्रत्येक इकाई से 05 अति लघु उत्तरीय, 02 लघु उत्तरीय तथा 01 दीर्घ उत्तरीय या निबंधात्मक प्रश्नों के उत्तर देने होंगे। प्रश्नों की संख्या आवश्यकतानुसार कम या अधिक की जा सकेगी।
प्रथम से चतुर्थ इकाई तक, प्रत्येक इकाई में अति लघु उत्तरीय प्रत्येक प्रश्न के लिए 02 अंक तथा लघु उत्तरीय प्रत्येक प्रश्न के लिये 05 अंक एवं दीर्घ उत्तरीय प्रत्येक प्रश्न के लिए 20 अंक पूर्णांक होंगे।
इस प्रकार प्रथम से चतुर्थ इकाई तक, प्रत्येक इकाई के लिये कुल पूर्णांक अंक 40 होंगे।
प्रश्न पत्र की पांचवी इकाई में संपूर्ण पाठ्यक्रम से 02 केस स्टडी की समीक्षात्मक टीप लिखनी होगी। प्रत्येक केस स्टडी के लिए 20 अंक प्रदान किए जाएंगे।
इस प्रश्नपत्र में कुल पूर्णांक 200 होंगे।
प्रत्येक अति लघु उत्तरीय प्रश्न की आदर्श शब्द सीमा 10 शब्द/ एक पंक्ति होगी।
प्रत्येक लघु उत्तरीय प्रश्न की आदर्श शब्द सीमा 50 शब्द/5 से 6 पंक्तियाँ होंगी।
प्रत्येक दीर्घ उत्तरीय प्रश्न की आदर्श शब्द सीमा 200 शब्द होगी।
प्रत्येक केस स्टडी के लिये आदर्श शब्द सीमा 500 शब्द होंगी।
5) पंचम प्रश्न पत्र में पूर्णांक-200 हैं तथा समय-3 घंटे होगा।
पंचम प्रश्नपत्र सामान्य हिन्दी एवं व्याकरण का होगा।
प्रथम प्रश्न में लघु उत्तरीय कुल 25 प्रश्न होंगे जो कि सम्पूर्ण पाठ्यक्रम से पूछे जाएंगे। प्रत्येक प्रश्न 03 अंकों का होगा।
द्वितीय प्रश्न अलंकारों से संबंधित होगा। जिसमें 02 प्रश्न पूछे जाएंगे। प्रत्येक प्रश्न 05 अंकों का होगा।
तृतीय प्रश्न में 02 उप प्रश्न होंगे जिनमें वाक्यों का हिन्दी से अंग्रेजी अनुवाद 20 अंकों का तथा अंग्रेजी से हिन्दी में 15 अंकों का होगा। इस प्रकार अनुवाद हेतु कुल अंक 35 होंगे।
चतुर्थ प्रश्न हिन्दी व्याकरण से संबंधित होगा जिसमें संधि, समास, विराम चिन्ह इत्यादि से प्रश्न पूछे जाएंगे। इसमें कुल अंक 20 होंगे।
पांचवा प्रश्न प्रारंभिक व्याकरण एवं शब्दावलियों से संबंधित होगा। इसके कुल अंक 20 होंगे।
छठा प्रश्न अपठित गद्यांश से संबंधित होगा। इसमें कुल अंक 20 होंगे।
सातवाँ प्रश्न पल्लवन अथवा भाव-पल्लवन से संबंधित होगा। इसमें कुल 10 अंक होंगे।
आठवाँ प्रश्न गद्यांश के संक्षेपण से संबंधित होगा। इसमें कुल 10 अंक होंगे।
प्रश्नों की संख्या आवश्यकतानुसार कम या अधिक की जा सकेगी। आवश्यकतानुसार किसी प्रश्न में उप प्रश्न भी हो सकते हैं।
6) षष्ठ प्रश्न पत्र में पूर्णांक-100 हैं तथा समय-2 घंटे होगा।
षष्ठ प्रश्नपत्र हिन्दी निबंध एवं प्रारूप लेखन का होगा।
प्रश्न पत्र में कुल तीन प्रश्न होंगे।
प्रश्न क्रमांक-1 प्रथम निबंध होगा जिसमें किसी एक विषय पर 1000 शब्दों में निबंध हिन्दी में लिखना होगा। प्रश्न में आंतरिक विकल्प होगा। यह प्रश्न 50 अंकों का होगा।
प्रश्न क्रमांक-2 द्वितीय निबंध समसामयिक समस्या एवं निदान से संबंधित होगा। जिसमें किसी एक विषय पर 500 शब्दों में निबंध हिन्दी में लिखना होगा। प्रश्न में आंतरिक विकल्प होगा। यह प्रश्न 25 अंकों का होगा।
प्रश्न क्रमांक-3 प्रारूप लेखन से संबंधित होगा। इसमें किन्हीं दो प्रारूपों का लेखन हिन्दी में करना होगा। प्रत्येक प्रारूप लेखन में आदर्श शब्द सीमा 250 शब्द होगी। प्रश्न में आंतरिक विकल्प होगा। यह प्रश्न 25 अंकों का होगा।
प्रश्नों की संख्या आवश्यकतानुसार कम या अधिक की जा सकेगी। आवश्यकतानुसार किसी प्रश्न में उप प्रश्न भी हो सकते हैं।
साक्षात्कार / व्यक्तित्व परीक्षण: -
यह MPPSC 2024-25 राज्य सेवा भर्ती 2024-25/21 की चयन प्रक्रिया का अंतिम चरण है। मुख्य परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थी आयोग द्वारा आयोजित साक्षात्कार परीक्षा के लिए पात्र होंगे।
साक्षात्कार के अंक- 175
साक्षात्कार के बाद अंतिम मेरिट सूची: -
कुल अंक- 1575 (1400 + 175)
जिसके बाद MPPSC चयनित उम्मीदवारों के अंतिम परिणाम घोषित करेगा।
MPPSC राज्य सेवा परीक्षा 2024 की अधिसूचना जारी करने वाला है। परीक्षा में राज्यों के सबसे प्रतिष्ठित सरकारी पद पर प्रवेश पाने के लिए हर साल 3 लाख से अधिक छात्र परीक्षा देते हैं। तैयारी शुरू करने से पहले छात्रों के लिए परीक्षा पैटर्न के बारे में सही जानकारी प्राप्त करना बहुत महत्वपूर्ण है।
MPPSC Eligibility Criteria 2024-25:-
The detailed MPPSC exam Eligibility criteria, Age limit, Qualifications, and Physical Conditions are given below:-
The MPPSC (Madhya Pradesh Public Service Commission) is the authority that specifies the Eligibility Criteria for candidates for the state service 2024 exam. The MPPSC age limit, qualification, and rules of domicile explained in this section. It will help candidates understand their chances of appearing for the MPPSC examination 2024 based on the 2024-25 eligibility criteria. For convenience, we have also added the physical requirements for the Police Services exam 2024 specified by MPPSC this is based on the MPPSC Previous year eligibility requirement.
The candidate must be a Citizen of India.
Male candidates with more than one wife (living) are not eligible.
Female candidates who have married a person already having a wife (living) are not eligible.
Candidates claiming age relaxation/reservation in more than one category for the MPPSC Exam shall be entitled to only one concession, whichever is more beneficial.
Candidates who are declared guilty by the court for a crime against women will not be eligible for the examination. However, the candidates against whom the court verdict for the said cases are due, may sit for the examination but will be posted only after the final verdict is out (And he/she isn’t guilty).
Age Limit & Relaxation MPPSC 2024-25:-
The age limit for MPPSC State Service Exam 2024-25:
For Non-Uniformed Post
Minimum age – 21 years
Maximum age – 40 years (Candidates should not complete 40 years)
For Women (UR, PwD), Men, Women (SC, ST, OBC etc) – Maximum Age is 45
For Uniformed-Post
Minimum Age – 21 years
Maximum age – 33 years (Candidates should not complete 33 years)
For Women (UR), Men, Women (SC, ST, OBC etc) – Maximum age is 38.
Note:- The age limit will be computed as per of 1st January 2024.
Minimum Educational Qualification: -
Candidates must hold a Bachelor’s Degree from any recognised University or equivalent qualification.
Candidates possessing Professional and Technical qualifications, which are recognized by the State Government as equivalent to a Professional or Technical degree.
Such candidates, who have appeared in any examination in which after passing, they are under academic examination under the Commission's examination. But the result of which has not been announced and the candidates who want to appear in such non-examination With the intention, they will be Eligible for admission to the pre-examination. For all such candidates who have appeared in the State Service Main Examination required to pass Graduate / equivalent by the last date to apply for the main examination. Candidates who have not passed graduation / equivalent till the last day to submit the application for the main examination shall Not be Eligible to apply for the main examination. Before The interview It will be mandatory to present the mark of passing the important examination along with the approval letter.
Such Candidates who have professional or technical qualifications, which are Equivalent to technical degrees recognized by the State Government will be Eligible for admission to the examination.
For the post of District/Area Convenor and Tribal Welfare Department preference will be given to those candidates who have taken sociology as a subject at the graduation level. Preferred means that in the event of having equal marks, the final selection of candidates will depend on the alphabetical order who has taken Sociology as a subject at the undergraduate level.
Domicile Rule for MPPSC 2024-25:-
Candidates applying for MPPSC exam 2024 for State Services must check the following domicile rules -
The candidates must be permanent residents of Madhya Pradesh.
The candidate must have completed his/her higher education, i.e., 10th & 12th from Madhya Pradesh.
Only the candidates who satisfy the above domicile rules are eligible to register for MPPSC 2024 exam for state services.
Physical Requirements:-
MPPSC पात्रता मानदंड 2024-25: -
विस्तृत एमपीपीएससी परीक्षा पात्रता मानदंड, आयु सीमा, योग्यता और भौतिक शर्तें नीचे दी गई हैं: -
MPPSC (मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग) वह अधिकार है जो राज्य सेवा 2024 परीक्षा के लिए उम्मीदवारों के लिए पात्रता मानदंड को निर्दिष्ट करता है। MPPSC की आयु सीमा, योग्यता और अधिवास के नियम इस खंड में बताए गए हैं। यह उम्मीदवारों को 2024-25 पात्रता मानदंड के आधार पर एमपीपीएससी परीक्षा 2024 के लिए उपस्थित होने की उनकी संभावनाओं को समझने में मदद करेगा। सुविधा के लिए, हमने MPPSC द्वारा निर्दिष्ट पुलिस सेवा परीक्षा 2024 के लिए भौतिक आवश्यकताओं को भी जोड़ा है। यह MPPSC पिछले वर्ष की पात्रता आवश्यकता पर आधारित है।
उम्मीदवार को भारत का नागरिक होना चाहिए।
एक से अधिक पत्नी (जीवित) वाले पुरुष उम्मीदवार पात्र नहीं हैं।
जिन महिला उम्मीदवारों ने पहले से ही पत्नी (जीवित) होने वाले व्यक्ति से शादी की है, वे पात्र नहीं हैं।
MPPSC परीक्षा के लिए एक से अधिक श्रेणी में आयु छूट / आरक्षण का दावा करने वाले उम्मीदवार केवल एक रियायत के हकदार होंगे, जो भी अधिक लाभदायक हो।
महिलाओं के खिलाफ अपराध के लिए अदालत द्वारा दोषी घोषित किए गए उम्मीदवार परीक्षा के लिए पात्र नहीं होंगे। हालांकि, उम्मीदवार जिनके विरुद्ध उक्त मामलों में अदालत का फैसला आने वाला है, वे परीक्षा में बैठ सकते हैं, लेकिन अंतिम फैसला आने के बाद ही उन्हें पोस्ट किया जाएगा (और वह दोषी नहीं है)।
MPPSC 2024-25 आयु सीमा और छूट: -
MPPSC राज्य सेवा परीक्षा 2024-25 के लिए आयु सीमा:
गैर-वर्दी वाला पोस्ट के लिए:-
न्यूनतम आयु - 21 वर्ष
अधिकतम आयु - 40 वर्ष (अभ्यर्थी को 40 वर्ष पूरा नहीं करना चाहिए)
महिलाओं के लिए (UR, पीडब्ल्यूडी), पुरुष, महिला (एससी, एसटी, ओबीसी आदि) - अधिकतम आयु 45 है
वर्दी वाला पोस्ट के लिए:-
न्यूनतम आयु - 21 वर्ष
अधिकतम आयु - 33 वर्ष (उम्मीदवारों को 33 वर्ष पूरा नहीं करना चाहिए)
महिलाओं (UR), पुरुषों, महिलाओं (एससी, एसटी, ओबीसी आदि) के लिए - अधिकतम आयु 38 है।
नोट: - आयु सीमा 1 जनवरी 2024 के अनुसार गणना की जाएगी।
न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता: -
उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री या समकक्ष योग्यता होनी चाहिए।
पेशेवर और तकनीकी योग्यता रखने वाले उम्मीदवार, जिन्हें राज्य सरकार द्वारा व्यावसायिक या तकनीकी डिग्री के समकक्ष मान्यता दी जाती है।
ऐसे उम्मीदवार, जो किसी भी परीक्षा में उपस्थित हुए हैं, जिसमें उत्तीर्ण होने के बाद, वे आयोग की परीक्षा के तहत अकादमिक परीक्षा से गुजर रहे हैं। लेकिन जिसके परिणाम की घोषणा नहीं की गई है और जो उम्मीदवार इस तरह की गैर-परीक्षा में उपस्थित होना चाहते हैं, इस इरादे से, वे पूर्व परीक्षा में प्रवेश के लिए पात्र होंगे। ऐसे सभी उम्मीदवार जो राज्य सेवा मुख्य परीक्षा में उपस्थित हुए हैं, मुख्य परीक्षा में आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि तक स्नातक / समकक्ष उत्तीर्ण होना आवश्यक है। जिन उम्मीदवारों ने मुख्य परीक्षा के लिए आवेदन जमा करने के लिए अंतिम दिन तक स्नातक / समकक्ष उत्तीर्ण नहीं किया है, वे मुख्य परीक्षा के लिए आवेदन करने के पात्र नहीं होंगे। साक्षात्कार से पहले अनुमोदन पत्र के साथ महत्वपूर्ण परीक्षा उत्तीर्ण करने का चिह्न प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा।
ऐसे उम्मीदवार जिनके पास पेशेवर या तकनीकी योग्यता है, जो राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त तकनीकी डिग्री के समतुल्य हैं, परीक्षा में प्रवेश के लिए पात्र होंगे।
जिला / क्षेत्र संयोजक और आदिम जाति कल्याण विभाग के पद के लिए उन उम्मीदवारों को वरीयता दी जाएगी जिन्होंने स्नातक स्तर पर एक विषय के रूप में समाजशास्त्र लिया है। पसंदीदा का मतलब है कि समान अंक होने की स्थिति में, उम्मीदवार का अंतिम चयन वर्णानुक्रम पर निर्भर करेगा, जिसने स्नातक स्तर पर एक विषय के रूप में समाजशास्त्र लिया है।
MPPSC 2024-25 के लिए अधिवास नियम: -
राज्य सेवाओं के लिए एमपीपीएससी परीक्षा 2024 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को निम्नलिखित अधिवास नियमों की जांच करनी चाहिए -
उम्मीदवारों को मध्य प्रदेश का स्थायी निवासी होना चाहिए।
उम्मीदवार ने अपनी उच्च शिक्षा, अर्थात् 10 वीं और 12 वीं मध्य प्रदेश से पूरी की हो।
केवल उपरोक्त अधिवास नियमों को संतुष्ट करने वाले उम्मीदवार राज्य सेवाओं के लिए एमपीपीएससी 2024 परीक्षा के लिए पंजीकरण करने के लिए पात्र हैं।
शारीरिक आवश्यकताएं:-